Home » KFC हॉट विंग्स के पैकेट में निकला चिकन का कटा हुआ सिर, वायरल फ़ोटो देख लोग हुए नाराज़

KFC हॉट विंग्स के पैकेट में निकला चिकन का कटा हुआ सिर, वायरल फ़ोटो देख लोग हुए नाराज़

by admin
Chopped chicken head found in the packet of KFC Hot Wings, people got angry after seeing the viral photo

नॉनवेज और चिकन खाने के शौकीन लोगों के लिए एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। यह मामला चिकन फूड बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी KFC से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने KFC से हॉट विंग्स मंगाया था। महिला ने जैसे ही उस पैकेट को खोला तो उसके होश उड़ गए।

दरअसल केएफसी के इस हॉट विंग्स के पैकेट में चिकन का कटा हुआ पूरा सिर निकला। जिसे देखने के बाद महिला नाराज हो गई और उसने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिकायत की। कटे हुए चिकन के सिर का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोग और यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Chopped chicken head found in the packet of KFC Hot Wings, people got angry after seeing the viral photo

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होने के बाद KFC ने अपनी तरफ से सफाई दी है। उनकी तरफ से कहा गया कि ‘उन्होंने इस मामले को देखा तो वह चौंक गए। उन्होंने महिला को रेस्टोरेंट में परिवार के साथ आने का निमंत्रण दिया और कहा गया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। कोशिश होगी आगे से ऐसी गलती न हो। उन्होंने महिला से कहा है कि रेस्टोरेंट आकर वह हमारी टीम से मिल सकती हैं और अपनी आंखों से किचन के प्रोसेस को देख सकती है कि हम किस तरह से चिकन बनाते हैं।’

Related Articles