मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले निशुल्क राशन वितरण का शुभारंभ आज रविवार से हो गया है मथुरा जिले में महापौर मुकेश कुमार आर्य बंधुओं द्वारा निशुल्क राशन वितरण योजना का शुभारंभ किया गया इस दौरान राशन कार्ड धारकों के ज्यादा खुशी नजर आई क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद राशन कार्ड धारकों को अब डबल राशन मिल रहा है।
बताते चलें कि प्रताप नगर महोली रोड की उचित दर विक्रेता बच्चू सिंह की दुकान पर मथुरा वृन्दावन के महापौर डॉ मुकेश कुमार आर्यबन्धु ने इस योजना का शुभारंभ किया। राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली सामग्री में प्रत्येक यूनिट 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल 1 किलो चना 1 किलो नमक 1 किलो पामोलीन तेल देकर उन्हें बधाई दी। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद राज पाठक, उचित दर विक्रेता बच्चू सिंह एवं कार्ड धारक मौजूद रहे।
डॉ मुकेश कुमार आर्यबन्धु ने कहा कि गरीब व निर्धन परिवारों के जीविकोपार्जन के लिए सरकार लगातार चिंतित है। यही कारण है कि जहां एक तरफ रेहडी और पटरी पर व्यवसाय करने वाले लोगों को प्रोत्साहन लोन देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है तो वहीं मार्च 2022 तक गरीब परिवारों के लिए नि:शुल्क राशन की व्यवस्था की गई है जिसमें आज से मिलने वाले राशन की मात्रा डबल कर दी गई है।