आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मढैंया पुरा जसोल में एक विवाहिता महिला ने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे मायके के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार रेनू पत्नी अभिलाख सिंह निवासी मढैया पुरा जसोल ने संदिग्ध परिस्थितियों में सूने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर ग्रह कलेश के चलते आत्महत्या कर ली। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विवाहिता की मौत की सूचना पर मायके पक्ष के परिजन मौके पर पहुंचे। मायके के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस से दहेज लोभी ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें निहाल सिंह पुत्र सुखलाल निवासी खुडिला का पुरा थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान का आरोप है कि करीब 3 वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री रेनू की शादी बाह थाना क्षेत्र के मढैया पुरा जसोल निवासी अभिलाष सिंह पुत्र उमाशंकर के साथ अपनी हैसियत से दहेज में 2 लाख 10 हजार रुपए एक मोटरसाइकिल सहित सोने चांदी के आभूषण देकर धूमधाम से शादी की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज लोभी पति सहित ससुरालीजन दिए हुए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और विवाहिता को अतिरिक्त दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते हुए उत्पीड़न करने लगे। अतिरिक्त दहेज में स्विफ्ट कार सहित 2 लाख रुपए नगद लाने की मांग करने लगे। जिसका महिला ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट भी की जाती रही। अतिरिक्त दहेज के बारे में महिला ने अपनी मां को बताया जिस पर पिता निहाल सिंह पुत्री के विवाह की मध्यस्थता करने वाले सुभाष पुत्र जानकी प्रसाद पुरा तेज सिंह थाना बाह के साथ पुत्री रेनू के ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने दहेज लोभी ससुराली जनों से बातचीत की।मगर वे नहीं माने और अपनी अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़े रहे। दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया । मृतका के पिता उमाशंकर ने थाना बाह में दहेज लोभी ससुरालीजन पति अभिलाख सिंह, ससुर उमाशंकर, सास चंद्र वती, ननंद रचना निवासीगण मड़ैया पुरा जसोल एवं विवाह की मध्यस्थता करने वाले सुभाष पुत्र जानकी प्रसाद निवासी पुरा तेज सिंह थाना बाह के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्टर।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा