आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत पुरा कनेरा मार्ग पर दो बाईकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिन पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र प्रमोद निवासी पुरा कनैरा थाना बासौनी शनिवार को अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था तो वहीं अमीर सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी गढ़ी धर्मजीत थाना निवोहरा फतेहाबाद बाइक से अपनी बुआ के घर पुराकनेरा भैया दूज त्यौहार पर टीका कराने जा रहा था। तभी पुरा कनेरा मार्ग पर दोनों की बाइकों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। बाइकों पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया जहां उनका इलाज परिजनों द्वारा कराया गया है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात