आगरा। करवाचौथ की रात एक दरोगा के महिला सिपाही से मिलने उसके घर पहुंचने और परिजनों द्वारा पकड़कर पिटाई लगाए जाने के मामले में आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने निलंबन की कार्यवाई कर दी है। महिला सिपाही ने दरोगा के ख़िलाफ़ थाना एत्मादपुर में मुक़दमा दर्ज़ कराया है जिसमें दरोगा पर जबरन घर में घुसने, छेड़छाड़ करने एवं विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि आगरा के एत्मादपुर में महिला सिपाही के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने पर कोतवाली थाने में तैनात दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
दरोगा की पिटाई की वीडियो वायरल होने और महिला कांस्टेबल द्वारा मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। यह माना गया है कि इस घटना से आम जनता के मन में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। निलंबन काल में दरोगा को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है।
एत्मादपुर थान में तैनात महिला सिपाही ने कोतवाली थाने में तैनात दरोगा पुनीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे के अनुसार, पूर्व में एत्मादपुर थाने में तैनात रहे दरोगा पुनीत कुमार पिछले एक साल से महिला सिपाही को दोस्ती करने के लिए परेशान कर रहा था। महिला सिपाही ने अपने और दरोगा के घरवालों को इसकी जानकारी भी दी थी। इसके बाद भी वह महिला सिपाही को परेशान कर रहा था। दो माह पहले कांस्टेबल ने दरोगा के नंबर को फोन पर ब्लॉक कर दिया था।
आरोप है कि 24 अक्टूबर को रात करीब पौने नौ बजे दरोगा महिला के एत्मादपुर स्थित निवास में पीछे से घुस रहा था। इसका महिला कांस्टेबल की छोटी बहन ने विरोध किया था। इस पर दरोगा ने उसके साथ मारपीट और गालीगलौज करते हुए कमरे में घुस आया। कमरे में आकर उसने महिला कांस्टेबल से छेड़खानी की। विरोध करने पर मारपीट की। कांस्टेबल की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ एत्मादपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।