आगरा। जनता के हित में विकास कार्यों को लेकर किए जाने वाला धरना प्रदर्शन जंग का अखाड़ा बन गया है। सोशल मीडिया पर आगरा ग्रामीण क्षेत्र की विधायक के समर्थक धरना प्रदर्शन में शामिल स्थानीय लोगों से गाली गलौज कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है तो वहीं इसका विरोध करने वालों के खिलाफ भी उल्टा सीधा लिखा जा रहा है।
मामला जनपद आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली सिरौली मार्ग का है। आपको बताते चलें कि आगरा मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली सिरौली मार्ग पर भीषण जल भराव, संक्रमण फैलने का खतरा और नाला निर्माण की मांग को लेकर किसान नेत्री सावित्री चाहर के नेतृत्व में पिछले चार दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा था। धरना प्रदर्शन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर जनपद आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे थे। देखा यह जा रहा है कि विकास कार्य न कराने वाली विधायिका हेमलता दिवाकर कुशवाहा और उनके समर्थक और स्थानीय लोगों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने से उग्र हो रहे हैं। विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा का समर्थक मलपुरा थाना क्षेत्र के बमरोली अहीर गांव में रहने वाला गोविंदा यादव फेसबुक पर धरना प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों से न केवल गाली गलौज कर रहा है बल्कि उन्हें धमकी भी दे रहा है।
ऐसे में बड़ा सवाल पैदा होता है कि जिस जनता के वोटों से विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा विधानसभा में पहुची थी। उनके समर्थक और विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह का रवैया स्थानीय लोगों के प्रति कैसा है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी विधायकों ने अब जनता के बीच और ज्यादा दौड़ तेज कर दी है मगर इस तरीह के कार्यकर्ता का यही रवैया रहा तो कहीं ये समर्थक अपने ही विधायक की लुटिया न डूबा दें।