Home » एसएसपी से शिकायत के बावजूद दबंगों ने दलित परिवार पर फिर बोला हमला, वीडियो हुआ वायरल

एसएसपी से शिकायत के बावजूद दबंगों ने दलित परिवार पर फिर बोला हमला, वीडियो हुआ वायरल

by admin
Despite complaint from SSP, dacoits attacked Dalit family again, video went viral

आगरा। ताजनगरी के देहात इलाके से एक दलित परिवार के शोषण का नया मामला सामने आया है। इस प्रकरण को लेकर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल आपको बताते चलें कि बीती 12 अक्टूबर को इरादतनगर थाना क्षेत्र के गांव रहलई के रहने वाले विष्णु की पत्नी माया कुमारी ने एसएसपी आगरा को शिकायत की थी कि दलित परिवार की जमीन पर गांव के दबंगों ने कूड़ा डालकर जमीन को घेरने का प्रयास किया है और जब दलित परिवार के लोग अपनी जमीन पर जाने का प्रयास करते हैं तो गांव के दबंग लोग उनसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके मारपीट भी करते हैं। यह प्रकरण सोशल मीडिया पर छाए जाने और इस पूरे प्रकरण का ट्वीट किए जाने के बाद आगरा पुलिस प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दबंगों को समझाने का प्रयास किया। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मगर बताया जा रहा है कि पुलिस के जाने के बाद दबंगों ने एक बार फिर दलित परिवार के घर पर धावा बोल दिया। दलित परिवार के साथ गाली गलौज की, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दबंगों द्वारा दलित परिवार के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल और गालीगलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर पुलिस में हड़कंप मच गया है। दो मिनट चौदह सेकंड के वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह दबंग दलित परिवार के साथ गुंडई, दबंगई और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लगता है कि शायद दबंगों के दिल से खाकी का खौफ खत्म हो चुका है।

पीड़ित दलित परिवार ने स्थानीय थाना इरादतनगर पुलिस से एक बार फिर कार्यवाही की मांग की है। पर अब देखना होगा कि दलित परिवार का शोषण करने वाले और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके पुलिस को चुनौती देने वाले दबंगों के खिलाफ कब तक कार्यवाही हो पाती है।

Related Articles