Home » अवैध होर्डिंग-अतिक्रमण के ख़िलाफ़ गरज़ा महाबली, दुकानदारों में मचा हड़कंप

अवैध होर्डिंग-अतिक्रमण के ख़िलाफ़ गरज़ा महाबली, दुकानदारों में मचा हड़कंप

by admin
Illegal hoarding-encroachment roared against Mahabali, there was a stir among the shopkeepers

Agra. अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर नगर निगम का महाबली गरजता हुआ नजर आया। जहां भी अतिक्रमण दिखाई दिया वहीँ महाबली ने कहर ढाया। शुक्रवार को ऐसा ही कुछ नजारा खेरिया मोड़ चौराहे, अर्जुन नगर और ईदगाह पर देखने को मिला। नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण और होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया और अवैध अतिक्रमण को हटाया।

शुक्रवार को नगर नगम की टास्क फोर्स निगम अधिकारियों के साथ खेरिया मोड़ चौराहे पर पहुँची। खेरिया मोड़ चौराहे से अर्जुन नगर की तरफ अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। निगम के महाबली ने सड़क व दुकान पर अवैध रूप से लगे अतिक्रमण को हटाया तो वहीं दुकानदारों ने भी स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी।

Illegal hoarding-encroachment roared against Mahabali, there was a stir among the shopkeepers

इसके बाद नगर निगम का महाबली ईदगाह चौराहे पर पहुँचा। ईदगाह बस स्टैंड के पास अवैध रूप से लगी दुकानों व ढाबों को देख महाबली ने फिर अपना काम शुरू किया। जैसे ही महाबली ने अवैध दुकानों को ढहाना शुरू किया। दुकान स्वामियों ने जैसे ही निगम के महाबली को गरजता हुआ देखा तो सभी में हड़कंप मच गया और चारों ओर अफरा तफरी मच गई। निगम अधिकारियों ने रोड पर बने ढाबे संचालकों व दुकानदारों को ढाबे व दुकान हटाने को कहा। जिन लोगों ने नहीं हटाये उन पर महाबली गरज उठा। निगम के इस अभियान से ईदगाह चौराहा अतिक्रमण मुक्त बन गया।

Related Articles