Agra. बरहन थाना क्षेत्र के गांव नगला की ईश्वरी में उस उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति विद्युत करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में घायल व्यक्ति को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि व्यक्ति कटिया डालकर विद्युत सप्लाई लेने का प्रयास कर रहा था।
घटना थाना बरहन क्षेत्र के गांव नगला की परी का है। बताया जाता है कि मृतक चौब सिंह अपने घर की छत से घर के पास से गुजर रही विद्युत लाइन में कटिया डालकर विद्युत सप्लाई लेने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
एत्मादपुर एसडीओ देवेंद्र सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग की इसमें कोई भी लापरवाही नहीं रही है। मृतक 55 वर्षीय चौब सिंह घर के सामने से जा रही विद्युत लाइन से कटिया तार डाल रहा था। तार डालते समय एक तार लाइन से लग गया और दूसरा उसके सीने से लग गया जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई।इसमें विद्युत विभाग की कोई भी लापरवाही नहीं रही है ना ही विद्युत विभाग इस बात का जिम्मेदार है।
फिलहाल घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो वहीँ विद्युत विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से किसी भी तरह की कटिया डालकर विद्युत सप्लाई न लेने की अपील की है।