फिरोजाबाद। 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति विकास शील इंसान पार्टी बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी के द्वारा माता सीयर देवी मंदिर कोट कसोधी रसूलाबाद में लगनी थी लेकिन इसके लिए प्रशासन की अनुमति नहीं मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मूर्ति को कहीं और ले जाना व मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। प्रशासन के इस रवैये के चलते समाज में रोष व्याप्त है।
विश्व की चौथी व भारत की पहली क्रांतिकारी वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा टूंडला थाना नगला सिंगिंग क्षेत्र के अंतर्गत माता सीयर देवी आश्रम में स्थापित होनी थी लेकिन ऐन मौके पर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को समझाते हुए कहा कि अनुमति न मिलने से कल अनावरण नहीं हो सकेगा और इस प्रतिमा को अन्य स्थान पर पहुंचा दो। पुलिस का कहना था कि यदि अनावरण से संबंधित कोई कार्यक्रम हुआ तो मुकदमा कायम किया जायेगा। शांति कायम रखने के लिए मौजूद सभी लोगों ने प्रतिमा को हटाकर अन्य स्थान पर पहुंचा दिया लेकिन सरकार के इस रवैया से उनमें नाराजगी भी दिखी।
समाज के लोगों कि कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यदि हमारी वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा अनावरण की अनुमति नहीं दी तो आने वाले समय में पूरे उत्तर प्रदेश की निषाद समाज एकजुट होकर क़रार ज़बाव देगा। जब ये समाज पार लगाना जानता है तो डुबाना भी।
बताते चलें कि बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी ने 18 मंडलों में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा था लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं अनुमति नहीं दी गई।