Agra. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो जाने के बाद एक बार फिर से फरियादियों की समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को थाना दिवस और समाधान दिवस की शुरुआत की गई है। शनिवार को थाना एत्माद्दौैला में आयोजित हुए थाना दिवस में आइजी जोन नवीन अरोरा पहुंचे। उन्होंने थाने पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके बाद थाने का निरीक्षण भी किया। इस निरीक्षण के दौरान आईजी जोन को थाने में कई कमियां मिलीं। मैस की जो बैरक थी उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। थाने के रखे हथियार चेक किये और सिपाही को चलाने के लिए दिए तो सिपाही हथियार को खोल और बंद भी नहीं कर पाए।

मैस में घूमते हुए मिले चूहे –
थाना दिवस के अवसर पर एत्माद्दौला थाने पहुँचे आईजी नवीन अरोरा नवीन अरोरा थाने का निरीक्षण करते हुए मैस में पहुँचे। मैस की स्थित देख आईजी के होश उड़ गए। चारों ओर चूहे घूमते हुए मिले। साफ-सफाई भी उचित नहीं थी। इस पर आइजी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मौके पर ही कहा कि मैस में जवान खाना खाते हैं। उन्हें खाने का उचित माहौल मिलना चाहिए। चारों ओर गंदगी और चूहों के यूही घूमने का असर खाने पर पड़ेगा। जवान बीमार हो जाएंगे। मैस में सुधार के निर्देश दिए गए।
आईजी के टेस्ट में सिपाही हुए फेल:-
निरीक्षण करते हुए आईजी जोन थाने के मालखाने में पहुँचे। यहाँ काफी हथियार रखे हुए थे। आईजी जोन ने थाने में तैनात सिपाहियों से मालखाने में रखे हथियारों को खोलने और बंद कराने का टेस्ट ले लिया लेकिन आइजी के इस टेस्ट में सभी फेल हो गए। कोई भी हथियार को खोल कर बंद नहीं कर पाया। आईजी ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान हथियारों को खोलना बंद करना भूल गए है। इसके लिए जल्द ही कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित किया जाएगा।
महिला हेल्प लाइन डेस्क का निरीक्षण:-
आआईजी जोन ने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और शिकायतों की समीक्षा की गई। लगभग 5 शिकायतों में एक में एफआईआर और कुछ में एक सात सौलाह की कार्यवाही की है।
ऑपरेशन शिकंजा और ऑपरेशन तलाश की समीक्षा:-
इस निरीक्षण के दौरान चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा और ऑपरेशन तलाश की भी समीक्षा की गई वांटेड क्रिमिनल को ऑपरेशन शिकंजा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा और ऑप्शन तलाश की तहत कितने लोगों को उनके खोए हुए परिवार से मिलाया, इसकी समीक्षा की गई।
एत्माद्दौला थाना दिवस में मिले चार फरियाद:-
थाना व समाधान दिवस के दौरान एत्माद्दौला थाने में आईजी जोन नवीन अरोरा से चार फरियादी मिले। उन्होंने आइजी जोन को अपनी समस्याएं बताई। सभी की शिकायत रेवेन्यू से संबंधित थे और न्यायालय में मामला विचाराधीन है। ऐसे में आइजी ने थानाध्यक्ष को इन मामलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
चार महीने बाद लगा थाना दिवस:-
कोरोना की दूसरी लहर में थाना दिवस फरवरी माह के अंत में बंद कर दिया गया था मार्च-अप्रैल मई-जून 4 महीने बंद रहने के बाद जुलाई में इस दिवस की शुरुआत की गई जिससे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। आईजी जोन नवीन अरोड़ा ने बताया कि 4 महीने से पहले जनवरी और फरवरी माह में हुए थाना दिवस के दौरान कुल 7 प्रार्थना पत्र आए थे जिसमें से एक पुलिस से संबंधित था और छ रेवेन्यू से संबंधित था जो पुलिस से संबंधित था उसका तत्काल निस्तारण किया गया और रेवेन्यू से संबंधित मामलों को कानून व्यवस्था के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।