आगरा। सर्वोदय केंद्र खंदारी पर एक आवश्यक बैठक देवेंद्र सिंह धनगर के संयोजन में सम्पन्न हुयी जिसमें धनगर जाति प्रमाण पत्र न जारी होने पर रोष जताया गया। देवेंद्र सिंह धनगर ने कहा कि समाज के बड़े नेता सांसद, विधायक पर न जाने कौन सा जादू है जिससे उन लोगों के प्रमाण पत्र तो बन जाते हैं परंतु गरीब, मजदूर, असहाय धनगर जाति के लोगों के प्रमाण पत्र नहीं बन पाते, यह धनगर जाति के साथ धोखा है।
हम समाज के सासंद/विधायक को 15 दिन की चेतावनी देते हैं कि वह शासन प्रशासन पर दवाब बनाकर प्रमाण पत्र जारी करवायें और समाज के लोगों को मुख्यमंत्री से मिलवाकर प्रमाण पत्र बनने में आ रही रुकावट के बारे में बतायें। यदि ऐसा नहीं होता है तो धनगर समाज उन सांसद, विधायक के आवास पर धरना प्रदर्शन करेगा और समाज एकजुट होकर फैसला करेगा कि अब आगे वह किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे और चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।
सासंद द्वारा चुनाव के समय किया था वादा कि चुनाव के बाद सभी के प्रमाण पत्र बनेंगे लेकिन आज तक प्रमाण पत्र नहीं बने। आगरा सांसद ने जो वादा खिलाफी की है उसे धनगर समाज कभी माफ नहीं करेगा।
संगठन की प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं:
- धनगर जाति के प्रमाण पत्र जारी हों,
- मातेश्वरी महारानी अहिल्याबाई
- होल्कर मार्ग बनाया जाए
स्टेशन का नाम भी रखा जाए
बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल ने कहा कि वे समाज के साथ हैं और भाजपा से कोई शिकायत है तो वह इस बारे में मुख्यमंत्री जी को अवगत करायेंगे।