Home » कानपुर में भीषण सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी बस, 17 लोगों की मौके पर मौत

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी बस, 17 लोगों की मौके पर मौत

by admin
A horrific road accident in Kanpur, the bus fell from the bridge, 17 people died on the spot

कानपुर। कानपुर में मंगलवार की रात सचेंडी में किसान नहर के पास बड़े सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। हादसे में 1 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम में बचाव दल के साथ राहत कार्य शुरू कर दिया है। वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

कानपुर नगर में सचेंडी थाना क्षेत्र में बस तथा ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गयी जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर किसान नहर पर पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा भी संभव है। सड़क हादसे की सूचना पर पनकी व सचेंडी समेत कई थानों का फोर्स पहुंची है। पुलिस तथा स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को पास के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है।

सचेंडी में बस और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि बस पुल के नीचे गिर गई है। जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 17 की मौके पर ही मौत हो गई। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया अधिकारियों को मौके पर भेजा है। कितने लोगों की मृत्यु हुई है अभी के बारे में जानकारी नहीं है।

Related Articles