बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर रविवार सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बता दें दिलीप कुमार डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत को अस्पताल द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है। दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर उनकी पत्नी सायरा बानो ने जानकारी साझा की है।
सायरा बानो ने मीडियाकर्मियों को बताया, “दिलीप साहब की तबीयत थोड़ी खराब हुई थी, तो खार हिंदुजा अस्पताल में हमने चेक इन किया है। यह नॉन कोविड अस्पताल है। यहां हम चेकअप्स और इन्वेस्टिगेशन के लिए आए हुए हैं कि आखिर उनकी तबीयत क्यों खराब हुई है।पिछले कुछ समय से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। यह नॉन कोविड प्लेस है, उन्हें कोविड नहीं है।जैसे ही सबकुछ पता चलता है, तो हम घर वापसी करेंगे।डॉ नितीन गोखले की निगरानी में एक पूरी हेल्थकेयर टीम लगी हुई है। प्लीज साहब जी को अपनी दुआओं में रखें और सुरक्षित रहें।हम दोनों ने वैक्सिनेशन लिया है।”
इस दौरान सायरा बानो ने बताया कि पिछले महीने जब दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए ले जाया गया था, तब भी उन्हें एडमिट कर लिया गया था। वहीं जब सारी रिपोर्ट्स ठीक आईं तो उसके बाद अस्पताल ने उन्हें डिस्चार्ज किया था। लेकिन इस बार हालत बिगड़ने के मामले को गंभीर माना जा रहा है। बता दें अभिनेता दिलीप कुमार 98 वर्ष के हैं। वहीं इस दौर में तबीयत बिगड़ने पर फैंस को उनकी चिंता सताने लगी है। हालांकि दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो के साथ मार्च 2020 से क्वारंटाइन है