Home » रोडवेज बसों का दूसरे राज्यों में नहीं होगा प्रवेश, योगी सरकार ने जारी किए आदेश

रोडवेज बसों का दूसरे राज्यों में नहीं होगा प्रवेश, योगी सरकार ने जारी किए आदेश

by admin
Roadways buses will not enter other states, Yogi government issued orders

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते उत्तर प्रदेश से दूसरे राज्यों के बीच अब 15 जून तक बसों का आवागमन नहीं होगा। दरअसल इससे पहले अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर 5 जून तक रोक लगाई गई थी। लेकिन अब यह रोक योगी सरकार ने 15 जून तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें रोडवेज प्रशासन ने अंतरराज्यीय बसों पर रोक लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह का कहना है कि यूपी से उत्तराखंड, राजस्थान ,दिल्ली बिहार ,हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच करीब 700 बसों का संचालन किया जाता था। इन बसों में एसी जनरथ ,एसी स्लीपर, एसी शताब्दी और वोल्वो बसें शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 10 वर्षों से हर दिन 15000 से ज्यादा यात्री एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच यात्रा करते हैं। हालांकि इस दौरान परिवहन निगम को बसों का दूसरे राज्यों में संचालन ना होने से खासा घाटा हो रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों को जाने वाली बस सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं उस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि आवागमन न्यूनतम हो इसके लिए अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल स्थगित किया जाए। साथ ही यह भी कहा था कि अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन केवल प्रदेश के अंदर ही किया जाए ,ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम रहे।

Related Articles