Home » 5G टॉवर के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, रुकवाया निर्माण कार्य

5G टॉवर के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, रुकवाया निर्माण कार्य

by admin
People protest against 5G tower, stop construction work

Agra. ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत धनौली के मुल्ला की प्याऊ पर क्षेत्रीय लोग 5G सिग्नल के लिए लगाए जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में उतर आए है। 5G टावर के लगाए जाने के विरोध में एकत्रित हुए मौके पर विरोध प्रदर्शन कर कार्य को रुकवा दिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया लेकिन लोगों ने साफ कहा कि 5G टावर किसी भी हाल में नहीं लगने दिया जाएगा।

पूरा मामला ग्राम पंचायत धनौली के मुल्ला की प्याऊ का है। यह घनी बस्ती है। क्षेत्र में रहने वाला कलुआ मिस्त्री अपनी खाली जगह पर 5G टावर लगवा रहा है। इस टावर के लगाए जाने का क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया और उसका निर्माण कार्य रुकवा दिया।

क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पहले से ही लोग कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं। जिओ का 5G टावर लगाने से इसका दुष्प्रभाव यहाँ के निवासियों पर पड़ेगा। 5G टावर की रेडिएशन बहुत ही शक्तिशाली होगी जिसका दुष्प्रभाव आम व्यक्ति के शरीर पर दिखेगा। इससे हमारे छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्गो को साँस लेने में दिक्कत पैदा होगी।

लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस 112 नम्बर पर की तो तत्काल मौके पर थाना मलपुरा पुलिस आ गयी। वहाँ के बस्ती वालों ने शासन प्रशासन से यह मांग की है की 5G टावर यहाँ पर नहीं लगना चाहिए। अगर तब भी यह टावर यहां लगता है तो मुल्ला प्याऊ के क्षेत्रवासी इसका जोरदार विरोध करेंगे।

Related Articles