Home » ट्रांसपोर्ट नगर में कूड़े के ढेर से उठी आग ने लिया विकराल रूप, दो कैंटर और खोखे जलकर हुए स्वाहा

ट्रांसपोर्ट नगर में कूड़े के ढेर से उठी आग ने लिया विकराल रूप, दो कैंटर और खोखे जलकर हुए स्वाहा

by admin
A fire erupted from a garbage dump in Transport Nagar took a macabre form, two canters and kiosks burned

Agra. सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से कूड़े के ढेर में आग लग गयी और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस आग की चपेट में कूड़े के ढेर के पास खड़े दो आयशर कैंटर और तीन खोखे आ गए। इस घटना से ट्रांसपोर्टरों और दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँच गयी। लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना शाम करीब चार बजे बताई जा रही है। बताया जाता है कि ट्रांसपोर्टर नगर में लगे कूड़े के ढेर में अचानक से आग लग गयी। कूड़े के ढेर में सुलगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में कूड़े के ढेर के पास रखे खोखे में आग लग गयी और उसने पास में खड़े कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने आग को अपने स्तर से बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुँच गयी। दमकल कर्मियों ने एक घंटे से ज्यादा चली मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। तब तक कई वाहन जलकर राख हो गए।

Related Articles