Home » प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने गिनाए काम, कहा – कोरोना की तीसरी लहर से भी लड़ने की हो रही तैयारी

प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने गिनाए काम, कहा – कोरोना की तीसरी लहर से भी लड़ने की हो रही तैयारी

by admin
CM Yogi did the work in the press conference, said - preparations are being made to fight even the third wave of Corona

Agra. आगरा आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित एसटीडीसी सेंटर में अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान कोविड से निपटने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो वही जनप्रतिनिधियों से शहर की स्थिति का हाल जाना। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव व जागरूकता ही सर्वोत्तम उपाय है। प्रदेश में पिछले 12 दिनों में एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं तो वहीं आगरा में पिछले एक हफ्ते में 1750 एक्टिव केस कम हुए है। ऑक्सिजन की क्राइसिस के समय केंद्र सरकार से 1000 मीट्रिक टन ऑक्सिजन प्राप्त हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थ्री टी यानी ट्रेस, ट्रीट और ट्रीटमेंट के मंत्र के अनुसार कार्य किया जा रहा है। इसी के अनुसार दूसरी कोरोना लहर का सामना किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में अब तक चार करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। एक दिन में दो लाख 92 हजार टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कि पहली वेव व दूसरी वेव में अंतर देखने को मिला है। कोरोना की पहली वेव में संक्रमण कम देखने को मिला है लेकिन दूसरी वेव में संक्रमण तेजी के साथ बढ़ा है और फैल रहा है। इसी संक्रमण के कारण ही ऑक्सिजन की डिमांड भी तेजी के साथ बढ़ी, जिसके कारण ऑक्सिजन की क्राइसिस भी कई जगह देखने को मिली। पहले हमारे पास ऑक्सिजन की खपत 300 मीट्रिक टन थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन की खपत अचानक से बढ़ गयी। ऑक्सिजन की इस समस्या को केंद्र सरकार ने दूर किया। इसके लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस और वायु सेना की मदद से ऑक्सिजन की आपूर्ति की। इसके साथ ही प्रदेश में लगभग 377 ऑक्सिजन प्लांट लगाए जा रहे है। आगरा में भी 20 ऑक्सिजन प्लांट लगाए जाने की तैयारी है, शहर में पहले से ही 2 प्लांट चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया जाएगा। तीसरी लहर के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने आगरा मंडल की समीक्षा के बाद कहा कि पहली लहर में हमारे पास एल-वन श्रेणी के बेड अधिक से दूसरी लहर में एल 2 एवं एल-थ्री श्रेणी के बेड बढ़ाए गए हैं। सुरक्षा कवच के रूप में टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब तक 45 प्लस में एक करोड़ 45 लाख को टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश के 97 हजार गांव में स्क्रीनिंग का काम चल रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महामारी के खिलाफ हमें सामूहिक रूप से लड़ना होगा। कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाना है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ऐसी हरकतें न करें जिससे कोरोना की लड़ाई प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, दो गज की दूरी का पालन करें।

मंडल में 240 रैपिड रिस्पांस टीम ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक एंटीजन टेस्ट कर रही हैं। निगरानी समितियों द्वारा स्क्रीनिंग कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई रिस्क श्रेणी के यानी कि 60 वर्ष से अधिक अधिक उम्र के लोग घर से बाहर न निकलें, घर में ही रहें। इसके बाद लगभग 7:30 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Related Articles