उत्तर प्रदेश में विगत 48 घंटों में कम मरीज आने के बावजूद भी योगी सरकार किसी भी प्रकार से कोई ढील नहीं देना चाहती हैं जिसके चलते उत्तर प्रदेश में 17 मई सुबह 7:00 बजे तक आंशिक रूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि विगत 24 घंटों में प्रदेश में 26847 कोरोनावायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 34721 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रदेश में 298 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण करने के बाद भी योगी सरकार द्वारा प्रदेश में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने लॉकडाउन की जानकारी साझा की। एक हफ्ते के लॉकडाउन में इस बात की सख्त हिदायत भी दी गई है कि बिना ईपास के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पूर्व में यह लॉकडाउन 10 मई तक के लिए लागू किया गया था लेकिन देश में कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए यूपी सरकार बिल्कुल सतर्क है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से परहेज कर रही है, जिसके चलते लगातार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। हालांकि ऐसे में प्रदेश की जनता आर्थिक नुकसान से जूझ रही है लेकिन नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से सरकार लॉकडाउन लगाने के लिए बाध्य है।