Agra. भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और एडीएम प्रोटोकॉल के बीच हुई तीखी नोकझोंक के वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन है जैसे ही बात शुरू करते हुए देख लेने की बात कही तो एडीएम प्रोटोकॉल ने भी दो टूक शब्दों में सभी के सामने कहा कि नशा उतार दूंगा अभी।
बुधवार को पंचायत चुनावों के प्रमाण पत्र को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन जिला मुख्यालय पहुंचे थे। उनके साथ एत्मादपुर विधायक राम प्रताप चौहान और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। किसी बात को लेकर अचानक से भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और एडीएम प्रोटोकॉल के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विधायक रामप्रताप चौहान बात कर रहे थे तभी महानगर अध्यक्ष भाजपा भानु महाजन ने सीधी एडीएम प्रोटोकॉल से कहा तमीज से बात करेगा। यह सुनते ही एडीएम प्रोटोकॉल का पारा चढ़ गया और उन्होंने भी दो टूक शब्दों में कहा कि अभी नशा उतार दूंगा तुम्हारा।
मामला बिगड़ता देख विधायक मामले को शांत कराने की कोशिश करते रहे तो दूसरी ओर महानगर अध्यक्ष भानु महाजन एडीएम को देख लेने की दी धमकी देते रहे। इस एडीएम प्रोटोकॉल भी कम नजर नहीं आये और वह भी सत्ता का नशा उतारने की बात कहते रहे।
इस घटना के बाद जहां भाजपा कार्यकर्ताओं का जिला मुख्यालय पर जमावड़ा शुरू हो गया है तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं के बीच द्वंद शुरू हो गया है। बताया जाता है कि सभी प्रशासनिक अधिकारी एडीएम प्रोटोकॉल के फेवर में है और प्रशासनिक कार्य का बहिष्कार करने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा महानगर अध्यक्ष एडीएम प्रोटोकॉल से अभद्रता करने की दोषी हैं और जिला मुख्यालय में पंचायत इलेक्शन से संबंधित काम को बाधित करना चाहते हैं।