Home » ना होस्ट न ऑडियंस ऑस्कर सेरेमनी हुई संपन्न, जानिए किस के दामन में आया खास अवार्ड

ना होस्ट न ऑडियंस ऑस्कर सेरेमनी हुई संपन्न, जानिए किस के दामन में आया खास अवार्ड

by admin
Neither the host nor the audience got Oscar ceremonies, know the special award was received under the auspices of Kiss

ऑस्कर अवार्ड इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए विश्व भर में बेहद महत्वपूर्ण अवार्ड माना जाता है। हर साल इस अवार्ड का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है। जिसके चलते सभी की नजर इस अवॉर्ड फंक्शन पर टिकी रहती है कि आखिर कौन सी फिल्म, एक्टर और एक्ट्रेस ने बाजी मारी है। हालांकि इस साल यह सेरेमनी बेहद अलग अंदाज से मनाई गई है। इस साल ना होस्ट रहा और ना कोई ऑडियंस रही। दरअसल इस साल कोरोनावायरस की वजह से इस सेरेमनी को छोटे रूप में सेलिब्रेट किया गया है। लेकिन इसका टेलीकास्ट 225 देशों में किया गया है। इस साल नोमैडलैंड को सबसे ज्यादा ऑस्कर मिले क्योंकि मैंक को सबसे ज्यादा 10 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। 

हर साल की तरह ही 93वें ऑस्कर अवॉर्ड में भी तीन मिनट का ‘इन मेमोरियम’ मोंटाज चलाया गया, जिसमें उन दिग्गज सितारों को याद किया गया, जिनका पिछले एक साल में निधन हुआ है। इस सूची में भारत के इरफान खान और भानू अथैया का नाम भी शामिल रहा। वहीं मोंटाज के जरिए चैडविक बोसमेन, सीन कोनरी, क्रिस्टोफर प्लमर, ओलिविया डे हैवीलैंड, किर्क डोगलस, जॉर्ज सेगल, निर्देशक किम की डक और मैक्स वोन साइदो जैसे कई सितारों को भी याद किया गया।

Neither the host nor the audience got Oscar ceremonies, know the special award was received under the auspices of Kiss

ऑस्कर अवार्ड 2021 के लिए एक्टर एंथनी होपकिंस को फिल्म द फादर के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है हालांकि इस फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। ऑस्कर 2021 में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब फ्रांसेस मैकडॉर्मेंड ने जीता है। बता दें उन्हें फिल्म नोमाडलैंड में शानदार एक्टिंग करने के लिए इस खिताब से नवाजा गया है।

इस साल की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी नोमाडलैंड को दिया गया है। इस फिल्म ने इस साल कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। एक्ट्रेस फ्रांसेस मैकडॉर्मेंड को भी इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी के लिए प्रियंका चोपड़ा की फिल्म “द व्हाइट टाइगर” भी नॉमिनेट हुई थी‌ बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भारत की झोली में ना आ सका और यह अवार्ड बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए “द फादर” फिल्म को दिया गया। इन सब के बीच डिंपल कपाड़िया की फिल्म टैनेट ने भी ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। दरअसल टैनेट को बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है।

Related Articles