Home » ऑक्सीजन की कमी से सांसों पर बना संकट कुछ दिनों के लिए टला, 10 एमटी लिक्विड ऑक्सीजन पहुँची आगरा

ऑक्सीजन की कमी से सांसों पर बना संकट कुछ दिनों के लिए टला, 10 एमटी लिक्विड ऑक्सीजन पहुँची आगरा

by admin
Due to the lack of oxygen, the crisis made for a few days, reached 10 metric tonnes of liquid oxygen Agra

Agra. जिले के हॉस्पिटल में व्याप्त ऑक्सिजन के संकट को टालने के लिए आधी रात को झारखंड के जमशेदपुर प्लांट से 10 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर आगरा पहुँच गया। बुधवार पूरे दिन प्राशासन ऑक्सीजन किल्लत (Oxygen Crisis) से परेशान मरीजों के लिए गाड़ी की राह निहार रहा था। लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर रात 1 बजे आगरा पहुँचा। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने आक्सीजन से भरे इस टैंकर को रिसीव किया। इसके साथ ही सरकार के सही वक्त पर किए गए आक्सीजन के इंतजाम से कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की सांसों का भी इंतजाम हो गया। अब इस ऑक्सीजन से कोविड अस्पतालों के लिए तीन दिन का बैकअप तैयार हो गया है।

शहर में सात ऑक्सीजन प्लांट पर पुलिस और प्रशासन का पहरा है। इन प्लांटों से सिर्फ कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए ही ऑक्सीजन दी जा रही है लेकिन इसके बावजूद ऑक्सीजन की क्राइसिस कम नहीं हो रही थी। आगरा डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि हर दिन 800 से 1000 सिलिंडर की आपूर्ति कराई जा रही है। कोविड, नॉन कोविड व होम आइसोलेशन में हर दिन 1500 से अधिक सिलिंडर की मांग है। उन्होंने कहा कि एक दिन का बैकअप हमारे पास मौजूद है। तीन दिन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए झारखंड राज्य के जमशेदपुर से ऑक्सीजन का कैप्सूल मंगाया है। इस तरह चार दिन का बैकअप तैयार हो गया है। आगरा पहुंचे आक्सीजन टैंकर से 2500 से 3000 जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर भरे जा सकेंगे।

ताज के शहर आगरा में लगातार कोरोना केस बढ़ने की वजह से ही आक्सीजन का संकट पैदा हो रहा था। यहां हर दिन 500 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से हो होम आइसोलेशन से लेकर के हॉस्पिटलों में भर्ती कोविड के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत हो रही थी। जबरदस्त खपत के बीच आक्सीजन के बैकअप में जब कमी महसूस होने लगी तो आपात मीटिंग के बाद आनन-फानन में जमशेदपुर से ऑक्सीजन मंगाई गई। आधी रात आगरा में ऑक्सीजन पहुंचने के बाद सांसों पर छाया गंभीर संकट फिलहाल टल गया है।

Related Articles