Mathura. वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर अब मारपीट व लड़ाई झगड़े के लिए भी सुर्खियों में रहने लगा है। मारपीट का नया मामला रविवार सुबह देखने को मिला। मंदिर में सुरक्षाकर्मि और श्रद्धालु आमने सामने आ गए और फिर देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले जिससें मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया। तब जाकर लोग शांत हुए लेकिन उससे पहले इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जाता है कि रविवार की सुबह दिल्ली का एक परिवार बांके बिहारी के दर्शन के लिए आया था। परिवार के कुछ सदस्य मंदिर में प्रवेश कर गए थे लेकिन कुछ सदस्य पीछे रह गए। जो लोग पीछे रह गए उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने गेट नंबर तीन पर रोक दिया। इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ी और मारपीट में बदल गयी। मंदिर में मारपीट से हड़कंप मच गया लेकिन मारपीट के दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जाता है कि आए दिन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट व झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद मंदिर प्रबंधन और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता और न ही कोई ठोस कदम उठता जिससें श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना न हो।