Agra. ताजनगरी में विश्वस्तरीय मेट्रो निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड सेक्शन में अब तक 8 पीयर (पिलर), 21 पाइल कैप सहित 300 पाइल का काम पूरा कर लिया है। ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच 6 कि.मी. लंबे प्रायोरिटी सेक्शन में कुल 6 स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। इन 6 स्टेशनों में 3 ऐलीवेटिड व 3 भूमिगत स्टेशन हैं। मौजूदा समय में 3 कि.मी. लंबे ऐलीवेटिड सेक्शन में तेजी से काम हो रहा है। बता दें कि ऐलीवेटिड भाग में 688 पाइल, 171 पाइल कैप व 171 पीयर (पिलर) का निर्माण किया जाना है।
कुल 27 स्टेशनों का होगा निर्माण
ताजनगरी में लगभग 30 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा जिसमें 6 एलीवेटेड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9