Home » अनियंत्रित इनोवा डिवाइडर से टकराई, फोन करने पर भी नहीं पहुँची एम्बुलेंस, स्वजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

अनियंत्रित इनोवा डिवाइडर से टकराई, फोन करने पर भी नहीं पहुँची एम्बुलेंस, स्वजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

by admin
Uncontrolled Innova collides with divider, ambulance did not reach even on call, self-admitted in hospital

Agra. गुरुवार देर रात एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के टकराते ही उसमें सवार महिलाओं और युवकों में चीख-पुकार मच गई। इसी दौरान वहाँ से गुजरते राहगीरों ने तुरंत दौड़ लगाई। गाड़ी में फंसे लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने तुरंत हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार को रोड से हटवाया। इस हादसे के चलते रोड पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा।

घटना गुरुवार देर रात की है। गुरुद्वारा रेलवे ओवर ब्रिज की ओर से तेज रफ्तार इनोवा कार मदिया कटरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर बने गड्ढे से बचने की कोशिश में चालक से स्टियरिंग अनियंत्रित हो गयी और इनोवा कार सामने डिवाइडर से टकरा गई। जबरदस्त टक्कर के चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार महिलाएं और युवक घायल हो गए। गाड़ी में फंसे लोगों में दहशत के चलते चीख-पुकार मच गई।

इसी दौरान कैलाशपुरी रोड की एक फैक्ट्री की नाइट शिफ्ट खत्म् करके कर्मचारी वहां से निकल रहे थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर इनोवा में फंसे लोगों को एक-एक करके बाहर निकालना शुरू किया। इनोवा में दस लोग सवार बताए गए हैं। इनमें आगे और बीच की सीट पर बैठे पांच लोग घायल हो गए। घायलों ने मोबाइल से अपने परिवार के लोगों को दुर्घटना की सूचना दी। परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल स्वजन को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। दुर्घटना के चलते सड़क पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। वाहनों को रूट वनवे करके निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इनोवा को सडक के बीच से हटाकर यातायात सुचारू कराया। घायल परिवार कमला नगर के तेज नगर निवासी व्यापारी का बताया गया है।

मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि कई बार फोन करने के बाद भी एंबलुेंस नहीं पहुंची। जबकि दिल्ली गेट घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर है। इससे पहले कमला नगर से व्यापारी के स्वजन वहां आ गए। वही घायलों को अपने साथ लेकर गए।

Related Articles