Home » मजदूरी मांगना मजदूर को पड़ा भारी, बुरी तरह पीटने से हुई मौत

मजदूरी मांगना मजदूर को पड़ा भारी, बुरी तरह पीटने से हुई मौत

by admin
Laborer suffered heavy, badly beaten death

Agra. एक मजदूर को अपनी मेहनत की मजदूरी मांगना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। मजदूरी मांगने पर मजदूर को बुरी तरह से पीटा गया जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई। परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से मजदूर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र के बसई गांव का है। बताया जाता है कि मोहल्ला पथवारी निवासी जीतू उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र मोहर सिंह फतेहाबाद के शमशाबाद रोड स्थित ग्राम बड़ी बसई निवासी राजेंद्र के यहां पर टेंट हाउस में काम करता था। उसका टेंट हाउस स्वामी से पैसे के लेनदेन में विवाद हो गया। मृतक के परिजनों के मुताबिक बीते शनिवार को टेंट हाउस स्वामी घर पर आया और जीतू को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में घर लौटा।

अंदरूनी चोटें होने से घायल अवस्था में जीतू रात भर दर्द से परेशान रहा। परिजनों को पूरी घटना बताने पर सुबह परिजनों ने उसे आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक जीतू के परिजनों ने इससे पूर्व थाना फतेहाबाद में जीतू के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी भी पुलिस को दी।

जीतू की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर परिजन उसके शव को फतेहाबाद घर ले आए लेकिन पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस तुरंत मृतक के घर पहुंच गई जहां उसने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि जीतू की मृत्यु के बाद परिजनों ने पुलिस को टेंट स्वामी के खिलाफ तहरीर दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार का कहना है कि टेंट हाउस स्वामी से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles