आगरा। ‘देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया है। यह वैक्सीन कारगर साबित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इनमें से एक वैक्सीन को लगवाया है लेकिन कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है, इसलिए इस महामारी के दौर में भी अपनी राजनैतिक रोटियां सेक कर स्वदेशी वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोग देशप्रेमी नहीं हो सकते बल्कि वे देशद्रोही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, यह कहना है महापौर नवीन जैन का।’
शनिवार को महापौर नवीन जैन एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में बनाए गए कोरोना वायरस वेक्सिनेशन डिपार्टमेंट में पहुंचे। यहां पर महापौर ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वदेशी वैक्सीन लगवा रहे बुजुर्गों, युवा वर्ग और फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। महापौर नवीन जैन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा चुके सभी लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया और उनका उत्साह वर्धन करते हुए सम्मान किया। कोरोना वैक्सिनेशन के लिए महापौर से सम्मान के रूप में गुलाब का फूल पाकर सभी उत्साहित नजर आए।
महापौर नवीन जैन ने कोरोना वैक्सिनेशन कराने वाले सभी लोगों से वार्ता करते हुए वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की दिक्कत व परेशनी के बारे में पूछा तो सभी लोगों ने किसी तरह की दिक्कत न होने की बात कही। कोरोना वेक्सिनेशन के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की तारीफ की। महापौर नवीन जैन ने वेक्सिनेशन कराने वाले लोगो से अपील भी की वो अपने आसपास के लोगों को भी कोरोना वेक्सिनेशन के लिए जागरूक बनाये और उन्हें बताए कि इससे कोई खतरा नहीं है।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए महापौर नवीन जैन ने कहा कि ‘देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जो कदम उठाए वह सराहनीय है और उन्हीं के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन बनाकर पूरे विश्व में देश को अलग पहचान दिलाई।’
महापौर ने कहा कि ‘कुछ लोगों के पेट मे दर्द हो रहा है। अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए इसे भाजपा की वैक्सीन बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्हें इन वैक्सीन के प्रति भ्रमित किया जा रहा है जिससे यह लोग इन वैक्सीन को न लगवाए।’
उन्होंने कहा कि जो लोग स्वदेशी कोरोना की वैक्सीन का विरोध कर रहे है वो भारत से प्रेम नहीं करते है। ऐसे लोग देशद्रोही है जिन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9