बीते गुरुवार देर रात साहिबाबाद में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। इस दुर्घटना में 14 लोगों के झुलसने की ख़बर है जिनमें तीन की हालात नाजुक बनी हुई है। वहीं आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई और तड़के सुबह तक बमुश्किल आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के भी मरने की कोई खबर नहीं है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद में थाना लिंक रोड के इंडस्ट्रियल एरिया के 12/71 फैक्ट्री में लगी थी, जहां मेडिकल उपकरण बनाए जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां पीपीई किट्स, मास्क बनाए जाते थे। जांच के बात जो बात सामने निकलकर आ रही है उसके मुताबिक, इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रही दो महिलाएं और एक नाबालिग बच्चे सहित कुल 14 लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आग बुझाने के लिए वैशाली फायर स्टेशन सहित अन्य फायर स्टेशनों की मदद भी ली गई। इस आग की घटना में 14 लोगों के झुलसने की खबर है जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधी नैथानी ने बताया, ’14 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।’
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9