मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिसके बाद जगा देने का सिलसिला शुरू हो गया।बता दें गायिका श्रेया घोषाल शादी के 6 साल बाद पहली बार मां बनने जा रही हैं।सबसे खास बात ये है कि उन्होंने बेबी का नाम भी अनाउंस कर दिया।
श्रेया घोषाल बॉलीवुड की शानदार फिल्मों के हिट गाने गाए हैं वहीं मलयालम गीतों के लिए भी वे काफी फेमस हैं।श्रेया घोषाल को अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है। अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।

श्रेया घोषाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वे बेबी बंप के साथ साफ नजर आ रही हैं। श्रेया घोषाल ने तस्वीर में ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है और उन्होंने अपने बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है । जिसमें उन्होंने कहा कि शिलादित्य और वे इस खुशखबरी को अपने अपने फैंस से साझा कर खुशी महसूस कर रहे हैं।साथ ही उन्होंने अपने इस नए चैप्टर के लिए ब्लेसिंग्स और ढेर सारे प्यार की उम्मीद भी की। शेयर किए गए कैप्शन में उन्होंने बेबी का नाम श्रेयादित्य बताया।