Agra. आगरा जोन के नवागत एडीजी राजीव कृष्ण ने थाना टूंडला के आरक्षी चालक शिवकुमार गौतम को उसके साहस व असाधारण कार्य के लिए सम्मानित किया है। एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि साहसी और अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करने वाले प्रशंसा और इनाम दोनों के हक़दार होते हैं।

आपको बताते चलें कि टूंडला थाने के आरक्षी चालक ने शिवकुमार गौतम ने हाल ही में अपहृत 9 वर्षीय बालक रोहित को 60-70 फ़ीट गहरे कुए से अपनी जान की बाजी लगाकर सकुशल निकाला था और उसके माता-पिता से उसे मिलवाया था। इसी दौरान 21 फरवरी को भटके हुए बच्चे को सूझबूझ के साथ थाने ले जाकर चाइल्ड लाइन फ़िरोज़ाबाद को सौंपा और 23 फरवरी को NH 2 पर 4 वर्षीय भटके हुए बच्चे को प्रधान ढाबा के पास अकेला देखकर उसके माता-पिता से मिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण से प्रशस्ति पत्र पाकर शिव कुमार गौतम काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि एडीजी जोन से यह सम्मान पाकर उनका मनोबल बढ़ गया है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9