Agra. शमसाबाद थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन के निकट बने रेलवे क्वार्टर में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे क्वार्टर में गोली चली और एक युवक की मौत हो गई। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव के पास पिस्टल बरामद की है। रेलवेकर्मी और उसके क्वार्टर में मिले एक अन्य दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फीरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर में आनंद गांव निवासी सुरेंद्र रेलवे में कर्मचारी है। वह शमसाबाद स्टेशन पर रेलवे क्वार्टर में रहता है। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे गांव से दोस्त 35 वर्षीय सोनवीर और उपेंद्र उसके पास आए थे। तीनों ने क्वार्टर में बैठकर दारू पार्टी की। इसके बाद पिस्टल से चली गोली सोनवीर की कनपटी पर लगी और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। मृतक सोनवीर का शव फर्श पर पड़ा था। शव के पास ही एक पिस्टल मिली है। पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने फॉरेंसिक विभाग व डाग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए और घटना के साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वे दोनों कमरे के बाहर थे तभी सोनवीर ने पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली।
सीओ फतेहाबाद ने बताया कि अभी पुलिस खुदकशी और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9