Agra. थाना शाहगंज क्षेत्र में दर्ज हुए युवती के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के साथ युवती को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को आईएसबीटी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते उसे जेल भेज दिया तो वहीं युवती को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है। पुलिस ने युवती से पूछताछ की है जिसमें युवती ने अहम जानकारी दी हैं।
पुलिस से बचने के लिए बदले ठिकाने-
यूपी के हिंदू होने और विशेष सामुदायिक युवक द्वारा से भगा ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। हिंदूवादी संगठनों ने जहां इसे लव जिहाद का मामला देकर मुकदमा दर्ज कराया था तो वहीं आरोपी युवक ने पुलिस की दबिश से बचने के लिए कई ठिकाने बदले। युवती के अनुसार आरोपी ने उसे पांच राज्यों दिल्ली, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में रखा था।
जबरन बंधक बनाकर रखा था युवती को-
युवती ने पुलिस को दिए बयान में सलमान पर बहला फुसलाकर करके ले जाने का आरोप लगाया। युवती का कहना है कि आरोपित ने उसे अपने रिश्तेदारो और परिचितों के यहां जबरन बंधक बनाकर रखा था।
ये है मामला:-
शाहगंज क्षेत्र निवासी युवती 27 जनवरी की आधी रात को गायब हो गई थी। पिता ने सोरों कटरा निवासी सलमान कुरैशी के खिलाफ पुत्री को अगवा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में हिंदूवादी संगठनों ने लव जिहाद का आराेप लगाते हुए 28 जनवरी को बाजार बंद करा दिया था। वह परिवार वालों के साथ धरने पर बैठ गए थे। अधिकारियों द्वारा आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद लोग धरने से उठे थे। इंस्पेक्टर शाहगंज सत्येंद्र सिंह राघव ने बताया आरोपित सलमान की गिरफ्तारी को पांच टीम लगी थीं।
आईएसबीटी से हुई गिरफ्तारी-
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए कई टीमों को लगाया गया था। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी युवक युवती के साथ वापस आगरा लौटा है और इस समय आईएसबीटी बस स्टैंड पर है। इसी सूचना पर आईएसबीटी की घेराबंदी की और युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवती भी बरामद कर ली गई। युवक को सीधे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।
युवती को प्रयागराज लेकर गया था आरोपी-
पुलिस के अनुसार आरोपित सलमान ने पूछताछ में बताया कि वह 27 तारीख की रात को युवती को लेकर भागने के बाद सीधे प्रयागराज गया था। इसी दौरान उसे शाहगंज में बाजार बंद कराने और धरना-प्रदर्शन का पता चला तो वह दिल्ली भाग गया। उसे आभास हाे गया था कि पुलिस उसका पीछा कर रही है। इसलिए वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा था।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9