Agra. थाना इरादत नगर के खेड़िया गांव स्थित केनरा बैंक की शाखा में दिनदहाड़े हुई लूट का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अज्ञात चोरों ने बैंक मैनेजर को धमकाया और फिर इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस वीडियो के साथ अज्ञात बदमाशों का भी फोटो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बदमाश बेखौफ होकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो रहे हैं।
केनरा बैंक में हुई लूट की वारदात ने एक बार फिर बैंक में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अज्ञात बदमाशों ने मात्र 15 मिनट में ही इस पूरी लूट की वारदात को अंजाम दिया और बेखौफ होकर फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों ने तीन बार गोलियां चलाईं। इससे बैंक में दहशत फैल गई। बैंककर्मी और ग्राहक सहम गए। पुलिस मामले में जुटी हुई है लेकिन 12 घंटे बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
घटना सोमवार की है। दोपहर के सवा तीन बजे थे। केनरा बैंक शाखा में सब कुछ सामान्य था। गांव के तीन लोग कैश जमा कराने आए थे। होमगार्ड रामवीर और राजेश बात कर रहे थे। तभी बाइक आकर रुकी। इस पर तीन लोग थे। एक बाइक लेकर खड़ा रहा। दो ने बैंक के नजदीक आते ही तमंचे निकाले और होमगार्डों पर तान दिए। होमगार्ड कुछ समझ पाते, इससे पहले ही छत की तरफ गोली चला दी। 15 मिनट में तीन बार गोली चलाई। चार बार तमंचे लहराए। इससे दहशत फैल गई।
वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो में अभी एक अज्ञात बदमाश बैंक मैनेजर की केबिन के पास खड़ा है और होमगार्ड को बुलाकर उस पर हथियार तानते हुए दिखाई दे रहा है।
होमगार्ड ने बताया कि उससे कहा कि अगर एक शब्द भी बोले तो जान से जाओगे। इस घटना के चश्मदीद पातीराम ने बताया कि डूंडीपुरा गांव से वह और दो भाई ब्रजेश और महेश रुपये जमा कराने के लिए आए थे। खेड़िया डूंडीपुरा का ही मजरा है। हम लोग बैंक मैनेजर के केबिन में थे। कैशियर अचल सिंह अपने केबिन में थे। गोली चलते ही सब खड़े हो गए। कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला, होमगार्डों पर तमंचे ताने बदमाश उसी केबिन में आ गए।
बदमाशों ने कैशियर की ओर तमंचा करके इशारा किया कि केबिन में आओ, वह आ गया। बताया जाता है कि लूटे गए आठ लाख में से सात लाख कैश वारदात से कुछ ही देर पहले जमा कराया गया था। डूंडीपुरा गांव के महेश और उनके भाई ब्रजेश ने साढ़े पांच लाख रुपये और पातीराम ने डेढ़ लाख रुपये जमा कराए थे। इनके अलावा एक लाख और लूटा गया है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, साथ ही आगरा जिले की सीमाओं से जुड़े प्रदेशों में भी बदमाशों की धरपकड़ में पुलिस टीमों को लगाया गया है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9