Agra. वेलेंटाइन डे भले ही प्यार का दिन हो लेकिन हिंदू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों ने इसे शहीद दिवस व लठ पूजन के रुप में मनाया। हिंदू कल्याण महासभा के पदाधिकारी भारी संख्या में शहीद स्मारक पहुंचे। यहां पर मोमबत्ती जलाकर सभी ने आज ही के दिन 2 साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद महासभा के पदाधिकारियों ने अपने हाथों में लठ लिए और फिर उनका पूजन किया।
हिंदू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि वैलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति का हिस्सा है जबकि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में संस्कारों के लिए जानी जाती है। आज ही के दिन 2 साल पहले देश की सुरक्षा में तैनात देश के वीर जवान पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। आज के दिन को युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे के रूप में नहीं बल्कि शहीद दिवस के रूप में मनाए और उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
हिंदू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि लठ पूजन का मुख्य उद्देश्य आज के दिन पार्क में मिलने वाले कपल्स के अंदर एक भय व्याप्त करना है जिससे कपल्स भारतीय संस्कृति को ना भूलें। कपल्स के सामने ही लाठी का पूजन किया जा रहा है और कहा कि विदेशी सभ्यता को हम अपने यहाँ नही आने देंगे। जहाँ कपल हमें मिलेंगे पहले उन्हें प्यार से समझाएंगे और उसके बाद लठ्ठ का पूजन होगा।
हिन्दू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि आज के दिन को सभी को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाना चाहिए। हमारे युवा भटक रहे हैं विदेशी सभ्यता को अपना रहे है जो उनके भविष्य के लिए ठीक नही है। आज हम लठ्ठ का पूजन कर रहे हैं और लोगो समझाएंगे कि आज के दिन को श्रद्धांजलि दिवस के रूप मनाए न कि वेलेंटाइन डे के रूप में।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9