Home » गणतंत्र दिवस पर संस्कार भारती का ‘भारत वंदे मातरम’ का आयोजन, कोरोना योद्धाओं का होगा सम्मान

गणतंत्र दिवस पर संस्कार भारती का ‘भारत वंदे मातरम’ का आयोजन, कोरोना योद्धाओं का होगा सम्मान

by admin
'Bharat Vande Mataram' organized by Sanskar Bharti on Republic Day, Corona warriors will be honored

Agra. कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ब्रज प्रांत, आगरा के तत्वावधान में संस्कार भारती आगरा, पश्चिम “प्रताप” द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी (मंगलवार) को संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ‘भारत वंदे मातरम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साकेत कॉलोनी स्थित विश्व संवाद केंद्र में आयोजकों द्वारा इस कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र जारी किया गया।

आयोजकों ने बताया कि समारोह में 251 दीप जलाकर भारत माता का पूजन एवं आरती की जाएगी। साथ ही, वैश्विक आपदा के दौरान आमजन की सेवा करने वाले एक दर्जन चिकित्सकों एवं पुलिसकर्मियों को कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर होली लाइट पब्लिक स्कूल और सुर संगम संस्थान के बच्चे देशभक्ति परक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

समारोह के मुख्य वक्ता सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल रहेंगे। डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह मुख्य अतिथि होंगे। मुकेश गोयल (नेशनल केमिकल्स) विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। डॉ. पंकज नगायच को कार्यक्रम प्रभारी, इंजी. नीरज अग्रवाल को कार्यक्रम समन्वयक, नरेश जिंदल को कार्यक्रम संयोजक और राजीव सिंघल को कार्यक्रम का सह संयोजक नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर आरएसएस के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष वोहरा, आशीष अग्रवाल, मनोज पचौरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, दीपक गर्ग, नवीन गौतम, रवि नारंग, मुरारी लाल वर्मा, प्रदीप सिंघल और छीतर मल गर्ग आदि मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles