Home » जनकल्याणकारी दिवस के रूप में जन्मदिन मनाएंगी बसपा सुप्रीमो, यूपी सीएम ने दी बधाई

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में जन्मदिन मनाएंगी बसपा सुप्रीमो, यूपी सीएम ने दी बधाई

by admin
BSP supremo to celebrate birthday as public welfare day, UP CM congratulates

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन हर साल बड़े जोर शोर से मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जन्मदिन साधारण तरीके से मनाने की अपील की है।साथ ही इस दिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने की बात कही है। बता दें इस साल मायावती के 65वें जन्मदिन पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कार्यालय में कोई समारोह, कोई केक-कटिंग और कोई भव्य आयोजन नहीं होगा। इस दौरान पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘इस साल पिछले वर्षों की तुलना में एक बड़ा बदलाव होगा, जब मायावती का जन्मदिन बड़े पैमाने पर मनाया जाता था। केक हर जिले में काटे जाते थे और केक का वजन उनकी उम्र से मेल खाता था।’

फिलहाल इस साल जन्मदिन पर मायावती के लखनऊ आने की संभावना नहीं है। पार्टी पदाधिकारी ने कहा, ‘अभी तक हमें उनके लखनऊ आने के कार्यक्रम के बारे में सूचित नहीं किया गया है। संभवत:, वह अपने जन्मदिन पर दिल्ली में रहेंगी।’

वहीं मायावती ने भी ट्विटर के माध्यम सेअपनी जन्म दिवस के आयोजन को लेकर ट्वीट किया है उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “विदित है कि कल 15 जनवरी सन् 2021 को मेरा 65वाँ जन्मदिन है जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-ग़रीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनायें तो बेहतर।”

इसके साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिवस पर स्वरचित एक पुस्तक जिसमें उनके संघर्ष की कहानी बयां की गई है और बीएसपी मूवमेंट का सफर बताया गया है । इस पुस्तक का सोलहवां भाग संस्करण आने की जानकारी दी गई है साथ ही उन्होंने बताया कि यह पुस्तक अंग्रेजी संस्करण में भी मौजूद है। पुस्तक को लेकर उन्होंने क्या लिखा ट्वीट पर आपको बताते हैं। उन्होंने लिखा, ” कल मेरे जन्मदिन पर स्वलिखित पुस्तक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी.एस.पी. मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16 व इसका अंग्रेजी संस्करण A Travelogue of My Struggle Ridden Life and BSP Movement, Vol.16 जारी होगा, जिसे पढ़कर आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

ट्विटर पर उन्होंने लिखा,” उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री @Mayawati जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।प्रभु श्री राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।”

Related Articles