Home » अपर सूचना अधिकारी निकले चौकीदार और चपरासी, हाईकोर्ट के फैसले ने किया डिमोशन

अपर सूचना अधिकारी निकले चौकीदार और चपरासी, हाईकोर्ट के फैसले ने किया डिमोशन

by admin
Additional information officer turns out to be a watchman and peon, the High Court's decision made demotion

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में चतुर्थ श्रेणी से अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर नियम विरुद्ध प्रमोशन किया गया था।जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला करते हुए चारों कर्मचारियों का उनके मूल पद पर डिमोशन कर दिया है। सूचना निदेशक शिशिर की ओर से एक आदेश जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि क्षेत्र प्रचार संगठन के अंतर्गत जिला सूचना कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का 3 नवंबर 2014 में नियमों के विरुद्ध जाकर प्रमोशन किया गया था। वहीं जब इसे अदालत में चुनौती दी गई तो अदालत ने अपने आदेश के अनुसार प्रमोट किए गए चारों कर्मचारियों को उनके मूल पद पर पदावनत कर दिया। बता दें ये कर्मचारी बरेली फ़िरोज़ाबाद मथुरा और भदोही में अफसर के पद पर तैनात थे। फ़िरोज़ाबाद में तैनात कर्मचारी का नाम दयाशंकर मथुरा में तैनात कर्मचारी का नाम विनोद कुमार शर्मा संत रविदास नगर यानी भदोही में अनिल कुमार और बरेली में नरसिंह शामिल हैं, जिन्हें इनके पद से डिमोशन प्राप्त हुआ है।

Additional information officer turns out to be a watchman and peon, the High Court's decision made demotion

इस संबंध में सूचना व जनसंपर्क कार्यालय ने आदेश जारी किया और उसमें लिखा कि 3 नवंबर 2014 को नियम विरुद्ध कर्मचारियों की पदोन्नति की गई थी अतः आप सभी को उनके मूल पद पर डिमोट किया जा रहा है।

दरअसल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिसमें नियम विरुद्ध प्रमोशन होने पर सवालिया निशान खड़े किए गए थे।बताया जा रहा है कि नियम विरुद्ध प्रमोशन पाने वाले यह कर्मचारी मूल रूप से चौकीदार चपरासी ऑपरेटर और सहायक पद पर तैनात थे । लेकिन नियम विरुद्ध प्रमोशन होने पर इन्हें अधिकारी की ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया था।

Related Articles