Home » यूपी रोडवेज़ नहीं कर रही सरकारी गाइडलाइन का पालन, वीडियो हुआ वायरल

यूपी रोडवेज़ नहीं कर रही सरकारी गाइडलाइन का पालन, वीडियो हुआ वायरल

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मास्क पहने पर जोर दे रहे है लेकिन इसके बावजूद लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं और जिनके कंधों पर इसे पालन करने की जिम्मेदारी है वे भी इस जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे है।

कोरोना काल में सरकारी रोडवेज बसों में लापरवाही का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रोडवेज बस में सवार लोग खुले आम सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना बचाव को लेकर सराकर के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जगनेर से आगरा रूट पर दौड़ने वाली सरकारी बस का है। इस बस में मानकों से ज्यादा संख्या लोग सफर कर रहे थे, अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे। बस में सवार एक यात्री ने विभाग की लापरवाही देख वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

वायरल हुई इस वीडियो ने रोडवेज विभाग की लापरवाही को सामने ला दिया है कि किस तरह से रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना से संबंधित गाइड लाइन का पालन न कर अपने साथ आम यात्री के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।

Related Articles