आगरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वन यूपी बटालियन एनसीसी की सब यूनिट आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा उत्तर प्रदेश निदेशालय के आदेश पर 18 से 21 जून तक योग दिवस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी संदर्भ में आज शुक्रवार को एक वेबिनार के माध्यम से “लेट्स डू योगा एंड लर्न आयुर्वेदा” के विषय पर योग आचार्य देवेंद्र धाकरे ने मार्गदर्शन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार से आयुर्वेद के माध्यम से हम अपने जीवन को उत्तम श्रेणी का बना सकते हैं।
उन्होंने कैडेट्स को बताया कि अपनी दिनचर्या में हम भारत की प्राचीन और आयुर्वेद को अपनाएं और दूसरों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद, सामाजिक दूरी एवं उत्तम स्वास्थ्य के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी से पूर्व से बचा जा सकता है। उन्होंने घर से ही सभी कैडट्स को विभिन्न प्राणायाम और योग क्रियाएं कराईं, साथ ही उनके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आगरा कॉलेज के प्राचार्य डा. विनोद कुमार महेश्वरी ने कहा कि आज भारत का योग संपूर्ण विश्व को निरोगी रखने में सक्षम है। वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी को दूर भगाने में भारत की आयुर्वेद एवं योग पद्धति ही एकमात्र आशा का बिंदु बनी हुई है।
इस दौरान आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को योग को प्रतिदिन के जीवन में अपनाने पर बल देते हुए अपनी बात रखीं।
वेबिनार का संचालन अंडर ऑफिसर प्राची शर्मा एवं कार्पोरल कविशा गौतम ने संयुक्त रूप से किया तथा व्यवस्था अंडर ऑफिसर लक्ष्मी बसवराज ने संभालीं। अतिथियों का स्वागत कैंडेट अमित कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन यूओ अनिकेत शर्मा ने किया।
वेबिनार के अंत में चीनी सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी कैडेट्स ने संकल्प किया कि आज के बाद वे किसी भी प्रकार की चीनी वस्तुओं एवं गैजेट्स का उपयोग नहीं करेंगे।
इस अवसर पर डॉ एससी गोयल, डॉ आरएमएस सेंगर, डॉ अपर्णा पोद्दार, डॉ सुनीता रानी, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ रीता निगम, डॉ गौरव कौशिक, डॉ संध्या अग्रवाल, डॉ अशोक उपाध्याय, डॉ दिव्या अग्रवाल, डॉ नीता रानी, डॉ बीके अग्रवाल और वन यूपी बटालियन एनसीसी से सूबेदार रमेश कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।