फ़िरोज़ाबाद। अपने परिवार के भरण पोषण और आजीविका कमाने के लिए ग्वालियर के 3 दर्जन से अधिक मजदूर थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव डेरा बंजारा में फंसे हुए है। लॉकडाउन के कारण यह लोग अपने घर भी वापस नहीं जा पाए है लेकिन जीने की डगर मुश्किल होता देख इन मजदूरों ने जिला प्रशासन से वापस घर पहुँचाने के लिए गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि लॉक डाउन से पहले गांव डेरा बंजारा में फंसे मजदूर आलू की खुदाई के लिए आये थे लेकिन कुछ दिन काम करने के बाद लॉक डाउन हो गया था। लॉक डाउन के कारण इन मजदूरों को किसी तरह का काम नही मिला और उस दौरान काम करके जो रकम जुटाई वो खर्च हो गयी। अब इन मजदूरों को दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन दर्जन से अधिक महिला पुरूष श्रमिक इस गांव में है जो आलू खुदाई के लिए दूसरे प्रदेश से आये हैं। लॉक डाउन होने के कारण इन्हें काफी समस्या हो रही है। जो मदद हो सकती है गांव के लोग कर रहे हैं।
पीड़ित मजदूरों में बताया कि सभी ग्वालियर से है। आलू खुदाई की मजदूरी के लिए आये थे लेकिन लॉकडाउन में फंस गए। अब न ही काम है और न ही पैसे जिस कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार मजदूरों को उनके घर पहुँचा रही है इसलिए तहसील प्रशासन से उन्होंने भी उनके घर पहुँचाने की गुहार लगाई है।