मथुरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू था और इसी बीच मथुरा बस स्टैंड पर एक हजार से अधिक नेपाली नागरिकों के पहुँचने से हड़कंप मच गया। यह सभी यात्री नेपाल जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। रोडवेज अधिकारियों ने सभी यात्रियों से वार्ता हुई तो उन्होंने अपना दर्द बताया। रोडवेज अधिकारियों ने सभी यात्रियों को जनता कर्फ्यू की जानकारी देते हुए सभी से रेलवे स्टेशन या फिर अस्पताल जाने की अपील की।
बस स्टैंड पर मौजूद नेपाली नागरिको ने बताया कि वो सभी भारत में काम करने के लिए आए थे। महाराष्ट्र के शहरों में सभी काम करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्हें अभी नेपाल लौटने के लिए कहा गया है। बीते दिवस ये लोग महाराष्ट्र से एक ट्रेन में सवार होकर निकले। रविवार सुबह मथुरा पहुंचे और वहाँ से पुराने बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने बताया कि मथुरा बस स्टैंड से नेपाल बार्डर के लिए कई रोडवेज बस संचालित होती हैं। उन्हें उम्मीद थी कि पुराने बस स्टैंड से इन्हें बस मिल जाएगी। लेकिन यहां कोई बस उपलब्ध नहीं थी।
नेपाली नागरिक पदम ने बताया कि उन्हें गौरीफंटा जाना है। चार दिन पहले वे महाराष्ट्र से निकले थे। बस स्टैंड पर एक हजार लोग देखकर वहां का स्टाफ दंग रह गया। पदम ने बताया कि जनता कर्फ्यू के लिए दुकानें बंद हैं ऐसे में एक हजार लोग परेशान हैं। अभी तो दूध मिल रहा है लेकिन जल्द ही वो भी बंद हो जाएगा तो परेशानी होगी। हालांकि रोडवेज बस का संचालन रात नौ बजे के बाद से शुरू हो जाएगा। लेकिन तब तक एक हजार नेपाली नागरिकों के लिए परेशानी खड़ी हो रखी है।