आगरा। मथुरा रोड स्थित हिंदुस्तान कॉलेज में वैल वेदा कंपनी की ओर से ‘बाउंस बैक’ सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में आगरा मंडल के छोटे बड़े व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सेमिनार में मोटिवेशनल एंड बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। सेमिनार के दौरान मोटिवेशनल एंड बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा ने सभी व्यापारियों को संबोधित किया। सेमिनार के दौरान डॉ विवेक चंद्रा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उन्हें किस तरह से व्यापार करना है, किस तरह से वो अपने व्यापार को बड़ा सकते है। इसके टिप्स भी दिये।
इस सेमिनार के माध्यम से विवेक बिंद्रा ने व्यापारियों को समझाया कि वो उसी व्यापार को चुने जिसमे उसकी रुचि हो और उसके बारे में पूरी जानकारी हो। तभी व्यापारी लगन के साथ व्यापार कर सकता है। मौजूदा परिस्थितियों में व्यापारियों की स्थिति ठीक नहीं है। व्यापार घाटे में है ऐसे में व्यापारी टूट जाता है। विवेक बिंद्रा का कहना था कि घाटा और मुनाफा एक सिक्के के दो पहलू है, इसलिए जब व्यापार में घाटा हो तो उससे घबराए नहीं बल्कि यह जानने का प्रयास करे कि ऐसा क्यों हो रहा है तभी हम घाटे से उभर पाएंगे।
इस सेमिनार में प्रतिभाग कर व्यापारी उत्साह से लबरेज़ नज़र आए। उनका कहना था कि यह काफी मोटिवेशनल सेमिनार था। इस सेमिनार के माध्यम से व्यापार करने और उसे बढ़ाने की बारीकियों की जानकारी हुई है। सेमिनार से व्यापारियों को लाभ मिलेगा।