आगरा। टेढ़ी बगिया पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से जहाँ व्यापारियों में रोष व्याप्त है तो शातिर अज्ञात चोरों द्वारा जिस तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है उसे देखकर हर कोई हैरान है। अज्ञात चोरों ने मोबाइल शॉप के बाहर बने नाले के अंदर से मोबाइल शॉप तक सुरंग बनाई और फिर उसके रास्ते दुकान के अंदर पहुँच कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर लाखों रुपये के मोबाइल चुराकर ले गए। सुबह दुकान स्वामी दुकान पहुँचा तो इस दृश्य को देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित दुकान स्वामी ने तुरंत घटना की जानकारी दी। दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और जांच पड़ताल में जुट गई।
घटना थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया की है। बीती रात अज्ञात चोरों ने संजीव कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने शॉप के बाहर बने नाले के अंदर से शॉप तक सुरंग बनाई और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान स्वामी ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के दौरान उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। दुकान के अंदर सुरंग बनी हुई थी और मोबाइल गायब थे। इस घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर आई और गहनता से जांच पड़ताल की। उन्होंने इस मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
मोबाइल शॉप स्वामी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने नाले से दुकान तक लगभग 10 फुट सुरंग बनाई और शॉप में रखे सभी मोबाइल ले गए। दुकान स्वामी ने बताया कि लगभग ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया है।