आगरा। शहर के विकास के लिए भाजपा सरकार कक ओर से जो वायदे किये गए थे उनको अभी तक अमल में न लाये जाने से नाराज कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू के नेतृत्व में आगरा लोकसभा (सु.) क्षेत्र के सांसद प्रो. एस पी सिंह बघेल के आवास पर घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी की और आगरा के विकास हेतु सांसद प्रो.एस पी सिंह बघेल को ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने सांसद को बैराज, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट कैफे, हाईकोर्ट बैंच, लैदर पार्क, 7 वंडर सिटी थीम पार्क, सिविल एंक्लेव एयर पोर्ट, आईटी सिटी आदि पर्यटन को बढ़ावा देने व रोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की याद दिलाई और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की मांग की।
इसके अलावा कांग्रेसियों ने टोरंट पॉवर द्वारा सरकार से सस्ती बिजली खरीद कर आगरा की जनता को महंगी बिजली बेचने पर भी रोक लगाने एवं दिल्ली चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पार्टी की ओर से दिल्ली की जनता को बिजली मुफ्त देने का जो वायदा किया था, उस वायदे को उत्तर प्रदेश में लागू करने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्यों की गई मूल्य वृद्धि को तुरंत वापिस लेने की मांग करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार ने जनता की कमर तोड़ के रख दी है। इसके अलावा नगर निगम में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में, सीवर लाइन घोटाले में शामिल दोषी अधिकारियों व निजी कंपनियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई है। संजय प्लेस में अवैध पार्किंग के विरोध में व्यापारियों द्वारा किए जा रहे धरने को तुरन्त समाप्त कराकर पार्किंग ठेके को निरस्त करने एवं व्यापारियों पर दर्ज किए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है।
इसके अलावा पूरे शहर की विधानसभाओं छावनी, उत्तर व दक्षिण में गली, मौहल्लों, कॉलोनियों की टूटी फूटी सड़कों, नालियों व खरंजो की दुर्दशा को बिना किसी भेदभाव के मरम्मत व निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन के अंत में कांग्रेस जनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही आगरा में विकास योजनाओं व जनसमस्याओं को दूर नहीं किया तो कांग्रेस जन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
इस दौरान डा. मधुरिमा शर्मा, राघवेन्द्र उपाध्याय, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, विमल नारायण शर्मा, विराग जैन, रवि सोलंकी, आई डी श्रीवास्तव, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पारो शर्मा, मो हबीब कुरैशी, अश्वनी कुमार बिट्टू, याकूब शेख, जाहिद कुरैशी, जनक राज सिंह सिसौदिया, राजेन्द्र सोनकर, बुरहान शमसी, अजहर वारसी, ओम् हरि ओम आनन्द आदि मौजूद रहे।