आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के आगरा मथुरा रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब सड़क पर दौड़ती क्रेटा कार में अचानक से आग लग गयी। कार चालक कुछ समझ पाता आग विकराल रूप लेने लगी। आग की लपटों के बीच खुद को घिरा देख कार सवार लोगों ने कूद कर जान बचाई। कार चालक ने इस घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां पहुचीं, कार जलकर राख हो चुकी थी।
बताया जाता है कि क्रेटा कार मथुरा से आगरा की ओर आ रही थी जिसमें 2 लोग सवार थे। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पहुंचते ही अचानक कार से धुंआ उठा और कार में आग लग गयी। कार से धुंआ और आग की लपटें उठती देख कार चालक बुरी तरह से घबरा गया। कार चालक ने तुरंत गाड़ी को हाईवे पर ही साइड से लगाई और गाड़ी से कूद कर दोनों कार सवारों ने अपनी जान बचाई। इस दौरान कार चालक जोगिंदर आग में झुलस गया। इसके बाद आग ने विकराल रूप लिया और कार जलकर राख हो गयी।
राहगीरों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में झुलसे जोगिंदर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद कार सवार बुरी तरह से सहम गए लेकिन किसी तरह की जनहानि न होने पर राहत की सांस ली।