Home » बजट 2020 में करदाताओं को मिली राहत, जानिए नया टैक्स स्लैब

बजट 2020 में करदाताओं को मिली राहत, जानिए नया टैक्स स्लैब

by admin

आगरा। एक आम व्यक्ति के साथ साथ और नौकर पेशा करदाता को बजट 2020 से जो उम्मीद थी। यह यह बजट उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे ही सदन पहुंची आम व्यक्ति और नौकर पेशा व्यक्ति की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर लगी रही। जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट के पिटारे से करदाताओं को 5 लाख तक आमदनी वालों को कोई टैक्स नहीं देने की घोषणा की तो आम व्यक्ति फूले नही समाए। सरकार ने बजट में इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ा दी है। इस बजट के दौरान आयकर छूट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। 

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 5 लाख तक आमदनी वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। 5 से 7.50 लाख रुपये तक आमदनी वालों को अब 10 फीसदी टैक्स देना होगा, जिसे अब तक 20 फीसदी देना होता था। जिनकी आमदनी 7.5 लाख से 10 लाख तक की है उन्हें अब 15 फीसदी टैक्स होना होगा। 10 से 12.50 लाख रुपये तक आमदनी वालों को 20 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा जिसे अब तक 30 फीसदी देना पड़ता है।

12.50 लाख से 15 लाख रुपये की आमदनी वालों को 25 फीसदी टैक्स देना होगा, जिन्हें अब तक 30 फीसदी तक लगता था। वहीं जिनकी आमदमी 15 लाख रुपये से ज्यादा है, ऐसे लोगों को 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

नया आयकर स्लैब:

0 से 5 लाख तक- 0%
5 लाख से 7.5 लाख तक-10%
7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%
10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%
12.50 लाख से 15 लाख-  25%
15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी

वर्तमान टैक्स स्लैब

वर्तमान टैक्‍स स्‍लैब के मुताबिक 2.5-5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर  5 फीसदी टैक्स देना होता है। इसी तरह 5-10 लाख रुपये पर 20 फीसदी जबकि 10 लाख और उससे अधिक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान है।

बता दें, 1 फरवरी 2019 को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करते हुए तब के वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 5 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर छूट थी। इस छूट का लाभ तभी पाया जा सकता है जब आप रिर्टन भरें। अगर 5 लाख सालाना कमाते हैं और आप रिटर्न नहीं भरते हैं तो आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है।

आयकर छूट का फायदा उठाने के लिए आपको अपनी सालाना आय घोषित करनी होगी। 5 लाख तक की आय पर छूट रिबेट को तौर पर मिलेगी। यहां बता दें कि वर्तमान में स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन के अलावा सेक्शन 80C के तहत कुल 2 लाख रुपये की छूट मिलती है।

Related Articles