Home » अटल जी की जयंती पर लोकस्वर संस्था ने की डाक टिकट जारी करने की मांग

अटल जी की जयंती पर लोकस्वर संस्था ने की डाक टिकट जारी करने की मांग

by admin

आगरा। देश की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़कर विपक्षियों के दिलो में अपनी अलग पहचान बनाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर पर डाक टिकट जारी करने की मांग लोकस्वर संस्था द्वारा की गई है। इस संबंध में संस्था द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा गया है जिसमें डाक टिकट के अलावा उनके जीवन वृतांत को पाठ्यक्रम का भी हिस्सा बनाये जाने की मांग उठाई है।

लोकस्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में लिखा है कि अटल जी भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पांच्यजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत अनेक पत्र पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पद के 5 साल बिना किसी समस्या के पूरे किए। उन्होंने 24 दलों के गठबंधन से सरकार बनाई थी जिसमे 81 मंत्री थे। ऐसी राजनैतिक शख्सियत के लिये लोकस्वर की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि आज भारत सरकार उनकी राजनैतिक व व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, उनके नाम पर स्मारक क्षेत्र और सड़के आदि कई बातों को लागू कर रही है।

हमारी संस्था लोकस्वर का मानना है कि उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु भारत सरकार को डाक टिकट जारी करना चाहिए, ताकि देश में नहीं विदेशो में आने वाले पीढ़ियों उनके व्यक्तित्व, राजनैतिक कौशल तथा सम्मोहिक सहभागीयता को आदर्श बना सके। डाक टिकट के साथ साथ उनके जीवन वित्रांत को पाठ्यक्रम का भी हिसाब का भी हिस्सा बनाना चाहिए, चाहे जीवनी के रूप में चाहे कविताओं के रूप में।

संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि लोक स्वर संस्था की इस मांग पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए और उनकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया जाए।

Related Articles