आगरा। वाहन चेकिंग के दौरान थाना हरिपर्वत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात थाना हरीपर्वत पुलिस ने आईएसबीटी बस स्टैंड से सोना चोरी की घटना में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे 244 ग्राम सोने की बरामदगी कर ली है। बरामद सोने की कीमत तकरीबन दस लाख रुपये है।
आईएसबीटी बस स्टैंड से रणजीत बेरा नाम के एक व्यक्ति के साथ में अज्ञात चोरों द्वारा नशीला बिस्कुट खिलाकर 1185 ग्राम सोना और 10 से ₹15 हजार रुपये नगद चोरी करने का मुकदमा रणजीत बेरा ने थाना हरीपर्वत पर 11 अगस्त को दर्ज कराया था इस। मामले में दो अभियुक्त अभी भी जेल में हैं। जिनका नाम भगवती प्रसाद और अशोक कुमार है। इन अभियुक्तों से पूछताछ में कुछ और जानकारियां हाथ लगी थी। जानकारियों पर काम कर रही थाना हरीपर्वत पुलिस को बीती रात यह सफलता हाथ लगी है । कानपुर का रहने वाला जमुना प्रसाद थाना हरीपर्वत की गिरफ्त में आ गया है। जमुना प्रसाद से 244 ग्राम सोने की बरामदगी हुई है।
मामले की जानकारी देने के लिए एसपी सिटी आगरा ने प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान सारी जानकारी प्रेस के सामने रखी। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों के साथ में लूट और टप्पेबाजी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने जमुना प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जमुना प्रसाद से पुलिस को और भी कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। जिस पर काम जिस पर थाना हरीपर्वत पुलिस काम कर रही है।
2 दिन के अंदर थाना हरीपर्वत का यह दूसरा गुड वर्क है। जिसमें थाना हरिपर्वत पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। जहां सोमवार को थाना हरीपर्वत के साथ में अन्य थानों की पुलिस ने चर्चित कपड़ा व्यापारी गौरव अग्रवाल हत्याकांड का पर्दाफाश किया था तो वहीं मंगलवार को यात्रियों के साथ में जहरखुरानी जैसी वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्य जमुना प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।