फिरोजाबाद। मंगलवार सुबह शिकोहाबाद में ग्वालियर से अरांव रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक गिट्टी से भरे ट्रोला में अचानक से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया जिससे रोड पर हड़कंप मच गया। आग की लपटों से घिरकर ट्रक का परिचालक बुरी तरह से जल गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने तुरंत जले हुए परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि गिट्टी से भरा एक ट्रोला ग्वालियर से सिरसागंज थाना क्षेत्र के अरांव जा रहा था। यह गिट्टी मैनपुरी रोड को बनाने के लिए लाई जा रही थी। जैसे ही ट्रोला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पहुंचा तभी चालक ने ट्रोला को खड़ा कर दिया और वह चाय पीने चला गया। ट्रोला का क्लीनर ट्रोला के अंदर केबिन में सो रहा था। बताया जाता है कि ट्रोल को धर्मकाटा पर वजन कराने के लिये रोका गया था। कुछ समय बाद अचानक से ट्रोला में आग लग गयी। आग की लपटों से परिचालक घिर गया और गंभीर रूप से जल गया। चीख पुकार मचने पर केबिन में फंसे क्लीनर को लोगों ने बाहर निकाला और सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने जले हुए क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया है।