आगरा। तहसील एत्मादपुर के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार प्रीति जैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को तहसील एत्मादपुर के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एत्मादपुर तहसीलदार प्रीति जैन के खिलाफ धरना दिया और उनकी कार्यशैली को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन में शामिल हुए अधिवक्ताओं ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी।
तहसील के अधिवक्ताओं का कहना है कि जो व्यक्ति अपनी जमीन खरीदता या बेचता है और वह जमीन बैंक में बाद में बन्धक कर दी जाती है तो तहसीलदार प्रीति जैन उसमें आगे की कार्रवाई नहीं करती हैं, जिससे बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। एत्मादपुर तहसीलदार के खिलाफ पूर्व में भी अधिवक्ताओं ने धरना दिया था लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुई। आज फिर अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर अपनी लंबित पड़ी मांगो को तहसीलदार के सामने रखा।
इस प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि आज एक दिवसीय धरना देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो यह धरना आंदोलन में तब्दील कर दिया जाएगा।